CAIT Connect App : कैट के नवीन प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ…! CAIT Connect ऐप और वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

रायपुर, 24 सितंबर। CAIT Connect App : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के छत्तीसगढ़ चैप्टर के नवीन प्रदेश कार्यालय का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर “CAIT Connect” ऐप और वेबसाइट का भी औपचारिक लॉन्च युवा कैट टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू एवं विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें आसुदामल वाधवानी, ईश्वरचंद्र अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, परविंदर सिंह भाटिया एवं अनिल बरडिया ने हिस्सा लिया।
“वोकल फॉर लोकल” को बताया व्यापार का भविष्य
बी.सी. भरतिया ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को व्यापार की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा, विदेशी कंपनियों की अनुचित व्यापार नीतियों से देश का स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है। हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर अपने कारीगरों, उद्योगों और व्यापारियों को समर्थन देना चाहिए। उन्होंने भारतीय उत्पादों की विश्व स्तरीय गुणवत्ता और किफायती दरों को ज़ोर देकर बताया।
“सिर्फ कार्यालय नहीं, व्यापारियों का प्रेरणास्थल”
राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यह युवा कैट टीम के समर्पण का प्रतीक है। अमर पारवानी ने इसे छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की एकता, संघर्ष और सफलता का प्रतीक बताते हुए कहा, यह कार्यालय सिर्फ भवन नहीं, बल्कि व्यापारियों के मार्गदर्शन, सहयोग और सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा।
“CAIT Connect” ऐप और वेबसाइट युवा कैट की नई पहल
युवा कैट द्वारा लॉन्च की गई “CAIT Connect” ऐप और वेबसाइट को व्यापारियों के लिए एक डिजिटल समाधान के रूप में देखा जा रहा है। इससे व्यापारीगण संगठन से सीधे जुड़ सकेंगे, व्यापारिक अपडेट्स, योजनाएं और नीतिगत चर्चाओं की जानकारी पा सकेंगे।
प्रदेशभर से व्यापारिक संगठनों की व्यापक भागीदारी
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख व्यापारिक संगठनों, जैसे रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर, जांजगीर, चांपा, धमतरी, भाटापारा, मुंगेली, तिल्दा आदि से व्यापारिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। रायपुर के स्थानीय व्यापारी संघों, गोलबाजार, शंकरनगर, डुमरतराई, नयापारा, सराफा संघ, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट एसोसिएशन, एफएमसीजी, सीसीटीवी संघ, थोक दवा विक्रेता संघ ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की।
संरक्षकों ने दी शुभकामनाएं
आसुदामल वाधवानी सहित सभी वरिष्ठ संरक्षकों ने कैट छत्तीसगढ़ को नए कार्यालय और डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत के लिए बधाई दी और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन न केवल व्यापारी समाज की एकजुटता का प्रदर्शन रहा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ में व्यापार के क्षेत्र में डिजिटल, संगठित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक अहम कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।