छत्तीसगढ

त्यौहार के दिन भी मंत्री मो. अकबर दिखें अपनी कर्मभूमि पर, लोग न भटकें इसलिए बकरीद के दिन भी कांग्रेस भवन में सुनते रहे लोगों की समस्याएं

रायपुर। बाकि दिनों की अपेक्षा आज कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन  का नजारा थोड़ा जुदा रहा। मौका था आज बकरीद के दिन भी मंत्री मो. अकबर छुट्टी लेकर घर बैठने के बजाए वे राजीव भवन में ही लोगों से मिलते रहे, उनकी समस्याओं को सुनते रहे। इस दौरान उन्हें हर मिलने-जुलने वालों की बकरीद की बधाई स्वीकारते दिखे।
आज बकरीद है, लिहाजा मुस्लिम समाज में इस दिन का एक विशेष महत्व है। सुबह से ही घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। पुलाव, मिठाई, सेवइयां सहित विविध पकवानों से घर महक रहा होता है। ऐसे में प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री के घर में लोगों का मिलने-जुलने आना स्वाभाविक है।  इन सब से परे, राज्य परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग मंत्री मो. अकबर ने अपने कर्मभूमि में काम के साथ-साथ लोगों की बधाइयां स्वीकार की। राजीव भवन में लोग अपनी समस्याओं को बता रहे थे और मंत्री जी उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश वहां मौजूद लोगों को दे रहे थे।
मो. अकबर अपने त्यौहार के बीच में राजीव भवन मंत्री के तहत मिली जिम्मेदारी को निभाने आए थे। जब उनसे पूछा गया कि वे त्यौहार के दिन आ गया तो उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस में मंत्री को कार्यकर्ताओं से मिलना होता है, उस दिन कई लोग दूर-दराज के इलाके से आते हैं, वे इसलिए सबकुछ छोड़कर कांग्रेस भवन आए ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो। अकबर ने ऐसा करके जनता के प्रति प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की है।
आपको बता दें कि प्रभारी महामंत्री पीएल पुनिया के निर्देश के बाद कांग्रेस मुख्यालय में हर हफ्ते मंत्रियों को उपलब्ध रहने को कहा गया था, ताकि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button