अन्य ख़बरें

CG में कोरोना से निपटने विप्रो ने 1000 पीपीई किट व मास्क का किया योगदान, टीएस सिंहदेव अपने ट्विटर के जरिए दिया धन्यवाद

रायपुर। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच देश के कई उद्योगपति सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी सैकड़ों लोगों ने सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाये हैं। ऐसे में देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में 1000 पीपीई किट और मास्क का योगदान देकर एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। गौरतलब है कि प्रेमजी अपने नाम, दौलत-शोहरत के साथ ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पहले भी दान करते आए हैं। मार्च, 2019 में उन्होंने अपनी कंपनी के 34% शेयर अच्छे कामों के लिए डोनेट किए थे।

ऐसे में विप्रो चेयरमैन के इस मानवीय सहयोग पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। और कहा है कि ‘मैं छत्तीसगढ़ में 1000 पीपीई किट और मास्क के योगदान के लिए अपने दिल की तह से श्री अजीम प्रेमजी को धन्यवाद देना चाहता हूं।  इन कठिन समय में हमारे साथ खड़े होने के लिए हमारे राज्य के लोग आपके आभारी हैं। हमेशा की तरह, हम आपके निरंतर समर्थन के लिए तत्पर हैं।’

स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट-

TS Singh Deo

@TS_SinghDeo

I would like to thank Shri Azim Premji from the bottom of my heart for contributing 1000 PPE kits and Masks to Chhattisgarh. The people of our state are grateful to you for standing with us in these tough times.

As always, we look forward for your continued support.

View image on Twitter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button