CG Assembly Winter Session: The countdown begins for the first winter session in the new assembly building! 628 questions have been received so far...vigorous debate on public interest issues.CG Assembly Winter Session

रायपुर, 27 नवंबर। CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए असेंबली बिल्डिंग में होने वाले पहले विंटर सेशन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सत्र के लिए 18 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके बाद विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं। इनमें 333 स्टार और 295 अनस्टार प्रश्न शामिल हैं, जो इस बार के सत्र में होने वाली संभावित गरमागरम बहस का संकेत दे रहे हैं।

पहले दिन की कार्यवाही

विंटर सेशन के प्रथम दिन साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट अपने दस्तावेज प्रस्तुत करेगा और उन पर चर्चा होगी। विभाग की योजनाओं, तकनीकी विकास और नई पहलों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत बातचीत होने की संभावना है।

जनहित मुद्दों पर होगी जोरदार बहस

सेशन के दौरान कई ज़रूरी टॉपिक पर चर्चा हो सकती है, जिसमें हाल के बड़े नेताओं के घोटाले, धान खरीद से जुड़े सवाल, बिजली के रेट में बदलाव और दूसरे पब्लिक इंटरेस्ट के मुद्दे शामिल हैं। इन टॉपिक पर रूलिंग पार्टी और अपोज़िशन के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

2047 को ध्यान में रखकर बना अत्याधुनिक विधानसभा भवन

नया विधानसभा भवन पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे 2047 तक राज्य की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हाई-टेक सिस्टम, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर सुरक्षा व्यवस्थाएं इसकी खासियत हैं।पहला विंटर सेशन इस नए भवन की उपयोगिता और तकनीकी क्षमता की भी पहली बड़ी परीक्षा साबित होगा।

About The Author

You missed