राष्ट्रीय

Vice Presidential Election : PM ने किया सबसे पहले मतदान, 5 बजे रिजल्ट

नई दिल्ली, 6 अगस्त। Vice Presidential Election : देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है। इसकी प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से संसद भवन में शुरू हो गई है। बता दें कि शाम पांच बजे इसके नतीजे आ जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डाला है। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना वोट डाला।

TMC ने बनाई दूरी

टीएमसी एक पत्र के जरिए जानकारी दी है कि वो इस चुनावी प्रक्रिया (Vice Presidential Election) में भाग नहीं लेगी। दरअसल टीएमसी ने विपक्षी उम्मीदवार अल्वा के नाम पर ऐतराज जताया था। पार्टी का कहना था कि अल्वा के नाम का ऐलान होने से पहले उससे सहमति नहीं ली गई। ऐसे में अब पार्टी ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

क्रॉस वोटिंग को लेकर विपक्ष पर नजर

वहीं, राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी ‘क्रॉस वोटिंग’ को लेकर विपक्षी दलों पर नजरें टिकी हुई हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा से पहले आम सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान कर कांग्रेस को झटका दिया है।

वहीं, टीआरएस, आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा को समर्थन देने का ऐलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का ऐलान किया है।

एनडीए उम्मीदवार, 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ को बसपा और AIADMK का समर्थन मिला है। वाईएसआरसीपी और बीजेडी दोनों ने 52 वोटों के साथ धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया था।

आंकड़ों के लिहाज से धनखड़ का पलड़ा भारी

आंकड़ों के लिहाज से एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Vice Presidential Election) का पलड़ा भारी लग रहा है। संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं। विभिन्न दलों के समर्थन के साथ एनडीए उम्मीदवार को 510 वोट मिल सकते हैं जबकि, मार्गरेट अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए 200 के करीब वोटों का अनुमान जताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button