CG Board of Secondary Education: Compulsory to submit assignments is overCG Board of Secondary Education

रायपुर, 25 फरवरी। CG Board of Secondary Education : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने प्रत्येक विषय में दो सत्रीय कार्यों को जमा करने के लिए बोर्ड की दोनों कक्षाओं के छात्रों की आवश्यकता को वापस ले लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

मंडल ने अपने जारी आदेश में यह कहा है कि ‘समस्त मान्यता प्राप्त शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित छात्रों हेतु आगामी मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने हेतु प्रत्येक विषय के 2 असाइनमेंट जमा किए जाने की अनिवार्यता (CG Board of Secondary Education) को समाप्त किया जाता है।’

आगे माशिम ने स्पष्ट करते हुए लिखा, ‘मंडल की मुख्य परीक्षा (CG Board of Secondary Education) में सम्मिलित होने के लिए असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य नहीं होगा।’ यानी की अब छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है।

About The Author

You missed