रायपुर, 30 नवंबर। CG Chamber : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक रविवार को रायपुर के चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन में आयोजित हुई।
आय-व्यय का विवरण किया प्रस्तुत
बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही अनुमोदित की गई और लगभग 247 नए सदस्यता आवेदन की समीक्षा के बाद 113 आवेदन स्वीकृत किए गए। ₹2000 से अधिक के व्यय तथा आय-व्यय का विस्तृत विवरण कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया और सभी विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में सबसे चर्चा का विषय नए ट्रेड लाइसेंस नियम रहा। निगम द्वारा पहले ₹630 लिए जाने वाले गुमास्ता लाइसेंस को अब 1000 वर्गफुट के तीन मंजिला प्रतिष्ठान पर लगभग ₹18,000 तक बढ़ा दिया गया है। यह छोटे व्यापारियों के लिए अत्यधिक आर्थिक बोझ है। चेंबर ने एकमत होकर इस नियम के सरलीकरण की मांग की और इसे असंगत एवं पीड़ादायक करार दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर हमेशा व्यापारियों के हित में काम करता रहा है और नए नियमों के खिलाफ समाधान हेतु सक्रिय है। उन्होंने सभी इकाइयों को अपने जीएसटी और मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अद्यतन कर चेंबर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
महिला व्यापारियों के उत्थान पर चेंबर की पहल
बैठक में महिला व्यापारियों के उत्थान, नवा रायपुर में नए भवन के लिए 5000 वर्गफुट भूमि की जानकारी, अंशदान जमा करने की समयसीमा और ‘आया त्योंहार-चलो बाज़ार’ अभियान जैसी पहलें भी चर्चा में रहीं। वाइस चेयरमैन ने व्यापारियों को अपनी समस्याएँ लिखित रूप में प्रस्तुत करने का मार्गदर्शन दिया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, चेयरमैन गोपालकृष्ण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन चेतन तरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा सहित लगभग 200 कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यकारिणी बैठक में ठोस निर्णय
पिछली बैठक की कार्यवाही (CG Chamber) और वित्तीय विवरण अनुमोदित। नए ट्रेड लाइसेंस शुल्क को लेकर व्यापारियों में गहरा असंतोष। छोटे व्यापारियों के हित में नियमों का सरलीकरण करने की मांग। महिला व्यापारियों के उत्थान एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर। सभी इकाइयों को 31 मार्च तक सदस्य जानकारी अद्यतन करने का निर्देश। इस बैठक ने छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय की समस्याओं को सामने लाने और उनके समाधान के लिए चेंबर की सक्रिय भूमिका को दोहराया।


