CG Governor Ramen Deka: Governor Ramen Deka visited Bhilai Steel PlantCG Governor Ramen Deka

रायपुर, 21 अगस्त। CG Governor Ramen Deka : राज्यपाल रमेन डेका ने आज अपने दुर्ग भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल भी साथ मौजूद थे। राज्यपाल डेका ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस, रेल पथ मिल्स, सेफ्टी पाइंट और इस्पात गार्डन का अवलोकन किया।

 राज्यपाल श्री रमेन डेका

बीएसपी के अधिकारियों ने राज्यपाल को संयंत्र में इस्पात निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक अनिर्बन दास गुप्ता, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

You missed