छत्तीसगढ
MP उपचुनाव को लेकर CWC के सदस्य ताम्रध्वज साहू ने ली बैठक, OBC की सक्रिय भूमिका निभाने को किया निर्देशित

रायपुर, 18 जून। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, CWC के सदस्य श्री ताम्रध्वज साहू के अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश के उपचुनाव के संबंध में बैठक चल रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव के संबंध में OBC विभाग के प्रदेश व जिलाध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं। श्री साहू ने बैठक में उपचुनाव में OBC विभाग द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने व कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीतवाने में अपना शत प्रतिशत देने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया है साथ ही इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर पदाधिकारियों से चर्चा की है। चुनाव के दौरान रणनीति बनाकर प्रत्याशियों के पक्ष प्रचार करने के लिए निर्देशित किया है।