CG Police Transfer: Inspectors and sub-inspectors were transferred, many station in-charges were changed, see list…
बलौदबाजार, 01 दिसंबर। CG Police Transfer : जिले के 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसएसपी दीपक झा ने आदेश जारी कर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के इन अधिकारियों को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी है। सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे को सुहेला थाना से पलारी थाना प्रभारी और एसआई भीम कुमार सोम को पलारी से सुहेला का थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं टीआई कैलाश चंद्र दास को कसडोल का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रघुवीर सिंह ठाकुर को राजादेवरी का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं टीआई प्रमोद कुमार सिंह को पलारी से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार भेजा गया है।
