रायपुर
CG Rajyotsav : रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत…! यहां देखें तस्वीरें
रायपुर, 01 नवंबर। CG Rajyotsav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रायपुर आगमन हुआ, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से विधानसभा मार्ग तक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर और नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पूरा मार्ग भारतीय जनता पार्टी के झंडों, पोस्टरों और स्वागत बैनरों से सजा नजर आया।
प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।












