CGBSE 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के नतीजे इन लिंक से करें चेक, सीबीएसई सबको बिना परीक्षा पास कर रहा है – शिक्षा मंत्री
नई दिल्ली/रायपुर, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की हायर सेकेंड्री रिजल्ट 2021 की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर रविवार 25 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गयी। सीबीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा, “इस वर्ष हमने कम से कम परीक्षाओं का आयोजन किया। सीबीएसई बोर्ड सभी को बिना परीक्षा ही पास कर रहा है।” वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 2,89,506 स्टूडेंट्स को कक्षा 12 में सफल घोषित किया गया है। इनमें से 1,55,769 लाख छात्राएं हैं। इसके बाद रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट, रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। परिणाम और अंक-तालिका देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
LIVE CG Board 12th Result 2021 Updates @ 12.25 AM: 2.8 लाख से अधिक सफल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा घोषित हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री रिजल्ट के अनुसार इस वर्ष 2,89,506 स्टूडेंट्स को कक्षा 12 में सफल घोषित किया गया है। इनमें से 1,55,769 लाख छात्राएं हैं। जहां, 98.06 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर 96.69 फीसदी लड़के सफल हुए हैं। साथ ही, कुल सफल स्टूडेंट्स की संख्या में से 2,71,155 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 5,570 सेकेंड डिविजन में और सिर्फ 79 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में सफल हुए हैं।
LIVE CGBSE Class 12th Result 2021 Updates @ 12.05 AM: रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हायर सेकेंड्री रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है। इसके बाद रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट, रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है।
LIVE CGBSE 12th Result 2021 Updates @ 11.50 AM: इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
स्टूडेंट्स अपना सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in, छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर भी चेक कर पाएंगे। इन वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर दिये गये हैं, जिन पर पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं को पहले रिजल्ट पेज पर जाना होगा और अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
LIVE CGBSE Class 12th Result 2021 Updates @ 11.34 AM: इन स्टेप में करें चेक
स्टूडेंट्स को अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को देखने के लिए वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद हायर सेकेंड्री मुख्य परीक्षा 2021 परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को स्क्रीन पर देख पाएंगे और दिये गये ऑप्शन से प्रिंट भी कर पाएंगे।
LIVE Chhattisgarh Board 12th Result 2021 Updates @ 11.22 AM: एक ही प्रयास में ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स को अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को एक ही प्रयास में देखना सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर सम्बन्धित पेज पर अपने रोल नंबर को भरकर सबमिट करने से पहले अपने दोबारा चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि हड़बड़ी में गलत टाइप होने की संभावना होती है। सही रोल नंबर दर्ज करने पर एक ही प्रयास में रिजल्ट देख पाएंगे।
LIVE CGBSE 12th Result 2021 Updates @ 11.10 AM: शिक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे घोषणा
महामारी के चलते न सिर्फ परीक्षाओं का आयोजन परंपरागत तरीके से नहीं हो पाया, बल्कि सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा भी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जानी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा ‘ऐट होम’ मोड में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट वेबसाइट से देख और प्रिंट कर पाएंगे।
2.71 लाख स्टूडेंट्स इन वेबसाइट पर करें चेक
इस वर्ष महामारी के चलते ‘ऐट होम’ मोड यानि घर से ही आयोजित की गयी परीक्षाओं के मूल्यांकन से तैयार छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार, प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2.71 लाख छात्र-छात्राओं को है। सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in के साथ-साथ छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर भी चेक कर पाएंगे। इन दोनो ही वेबसाइट, सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक को आधिकारिक घोषणा के बाद एक्टिव किया जाएगा।
इन स्टेप में करें सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021
स्टूडेंट्स को अपना सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 और ई-मार्कशीट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद हायर सेकेंड्री मुख्य परीक्षा 2021 परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को स्क्रीन पर देख पाएंगे और दिये गये ऑप्शन से प्रिंट भी कर पाएंगे।