CGPSC Recruitment 2025: Jobs in Chhattisgarh! The Women and Child Development Department has 55 vacant Superintendent positions...A separate opportunity for Court Manager recruitment...Apply by November 8th...See everything hereCGPSC Recruitment 2025

रायपुर, 10 अक्टूबर। CGPSC Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरिटेंडेंट (Superintendent) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 55 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरू

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से 8 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

CGPSC सुपरिटेंडेंट भर्ती 2025

विवरणजानकारी
कुल पद55
पद नामसुपरिटेंडेंट (Superintendent)
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
आवेदन प्रारंभ तिथि10 अक्टूबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि8 नवंबर 2025
परीक्षा तिथि (संभावित)18 जनवरी 2026
आयु सीमा21 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
योग्यतासमाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या विधि में स्नातक/परास्नातक
आवेदन माध्यमकेवल ऑनलाइन
परीक्षा केंद्ररायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर

चयन प्रक्रिया

1. लिखित परीक्षा

  • कुल अंक: 300
  • विषय: छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, बाल विकास, पोषण, बाल संरक्षण, संबंधित कानून।

2. साक्षात्कार (इंटरव्यू):

  • कुल अंक: 30
  • लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अंतिम चयन मेरिट सूची लिखित परीक्षा + साक्षात्कार अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार की सुविधा

  • सुधार तिथि: 12 अक्टूबर से 14 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • सुधार शुल्क: ₹500
  • सुधार योग्य क्षेत्र: लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, मूल निवासी, दिव्यांग/पूर्व सैनिक स्थिति

CGPSC कोर्ट मैनेजर भर्ती 2025: अलग से अवसर

CGPSC ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के लिए 22 कोर्ट मैनेजर पदों पर भी भर्ती निकाली है।

विवरणजानकारी
पदकोर्ट मैनेजर
कुल पद22
अंतिम तिथि28 अक्टूबर 2025
योग्यताबिजनेस एडमिन/मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री या उन्नत डिप्लोमा
अनुभवसिस्टम/प्रक्रिया प्रबंधन में 5 वर्ष
कौशलहिंदी, अंग्रेज़ी और छत्तीसगढ़ी में संचार क्षमता
वांछनीयविधि क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता

About The Author

You missed