Chintan Shivir : दिखा 15 सालों का सत्ता गंवाने का गम… सरकार पर कई गंभीर आरोप
जगदलपुर, 1 सितंबर। मंगलवार को बीजेपी के चिंतन शिविर का दूसरा दिन रहा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तीन दिवसीय चिंतन बैठक ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद 500 किसानों की खुदकुशी की बात कही थी।
इसके अलावा उन्होंने भूपेश सरकार पर वादे की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया। बढ़ती बेरोजगारी समेत बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मुकरने की बात कही। इस बैठक में बीजेपी के 15 साल की सरकार होने के बावजूद 2018 में हुई हार को लेकर मंथन की जा रही है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा फिर से प्रदेश की सत्ता में काबिज हो सके।
ये सारे आरोप उन्होंने जगदलपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साई समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने ढ़ाई साल का वक्त गुजर गया है, बचे ढ़ाई सालों में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है। विपक्ष को किस तरह घेरना है, जैसी कई मुद्दों पर गहरी मंथन कर युवाओं को उस ओर बढऩे के निर्देश दिया, इसकी जानकारी दी।
राज्य में ढ़ाई सालों में 500 किसानों ने की आत्महत्या
डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं और 2500 रुपए समर्थन मूल्य की राशि किसानों को दी जा रही है। लेकिन इसी राज्य में ढ़ाई सालों में 500 किसानों ने आत्महत्या की है। किसान धान बीज के लिए परेशान है। बिजली कटौती से परेशान है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भत्ता देने की बात थी लेकिन ये आज तक नहीं दिया गया। पीएससी में भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। बीजेपी की प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन अब टैरिफ बढ़ा दिया, ये कैसा न्याय है?
भाजपा के कई नेताओं के नाम हटाने के सवाल पर दिया गया यह जवाब
बीजेपी के भीतर खामियों को लेकर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि यह किसी भी संगठन में सतत चलने वाली प्रक्रिया है। चिंतन शिविर से कई बीजेपी नेताओं का नाम काटे जाने पर पुरंदेशवरी ने कहा कि किसी का नाम नहीं काटा गया है। कोई भी आ सकता है। पेट्रोल डीज़ल की कीमतों के बढऩे पर कहा कि यूपीए सरकार में बेचे गए बांड की भरपाई भी तो केंद्र सरकार को करनी है।
डॉ रमन बोले- कांग्रेस खुद कन्फ्यूज
चिंतन शिविर के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज संकट में है। किसानों के सामने अकाल जैसी स्थिति है। किसान बिजली की कटौती से परेशान है। इस परिस्थिति में कांग्रेस कुर्सी दौड़ में लगी है। उन्होंने कहा कि नारे लग रहे है छत्तीसगढ़ अड़ा है भूपेश साथ खड़ा है, दूसरी तरफ नारा है बाबा बाबा बोल रहा है छत्तीसगढ़ डोल रहा है। इससे सबित होता है कि कांग्रेस खुद कन्फ्यूज है।
कई अहम लोग मौजूद नहीं
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भले ही बैठक में कई भाजपा नेताओं के नाम छूटने के सवाल का बेहद ही अनौपचारिक जवाब दिया, लेकिन सच्चाई तो ये है कि इस बैठक में भाजपा के पितृ पुरूष लखीराम अग्रवाल के बेटे अमर अग्रवाल को नहीं बुलाया गया है। वहीं जशपुर क्षेत्र में अपनी धाक रखने वाले दिलीप सिंह जूदेव परिवार से भी कोई सदस्य नहीं है। बस्तर में बैठक का आयोजन किया गया है, लेकिन भंजदेव घराने से भी कोई सदस्य नहीं हैं।