Chowpatty Vendor: Mayor Meenal Choubey gave focused instructions to Smart City and NANI for vendors...Met Chowpatty vendorsChowpatty Vendor

रायपुर, 24 नवंबर। Chowpatty Vendor : रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के सहयोग से राजधानी रायपुर में साइंस कालेज के पास आमानाका रेल्वे ओवर ब्रिज के समीप स्थापित नए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किए गए चौपाटी वेंडर्स ने महापौर मीनल चौबे से मुलाकात की। वेंडर्स ने नए स्थान पर सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

महापौर मीनल चौबे ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए वेंडिंग जोन में वेंडर्स के लिए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को प्रशासनिक मॉनिटरिंग और जनसुविधा के अनुसार सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने के लिए भी कहा गया।

महापौर ने चौपाटी वेंडर्स (Chowpatty Vendor) से कहा कि वे जल्द ही नए वेंडिंग जोन में अपना व्यवसाय प्रारंभ करें, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध हो सके।

About The Author