Club Party : क्लब पार्टी में आग के खेल में दो बारटेंडर गंभीर रूप से झुलसे…! सामने आया खौफनाक Video यहां देखें

देहरादून, 13 अक्टूबर। Club Party : राजधानी देहरादून से एक डराने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात एक क्लब में चल रही पार्टी के दौरान मस्ती का माहौल अचानक हड़कंप में बदल गया। सर्किल क्लब, राजपुर रोड में आयोजित एक नाइट पार्टी में दो बारटेंडरों का आग उगलने का स्टंट उन पर ही भारी पड़ गया। शो के दौरान शराब में आग लगाकर उसे मुंह से उड़ाने की कोशिश कर रहे बारटेंडरों के चेहरे आग की लपटों से झुलस गए।
आग के खेल में पलभर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डांस और म्यूजिक के बीच जब फ्लेयर बारटेंडिंग शो शुरू हुआ, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही बारटेंडर ने शराब में आग लगाकर स्टंट करने की कोशिश की, चिंगारी पलभर में वापस मुंह की ओर लौट आई और उनके चेहरे को झुलसा दिया।
क्लब में उस समय सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। शुक्र रहा कि आग ने ज्यादा फैलाव नहीं लिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। राजपुर थाना इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि जांच के बाद क्लब प्रबंधन पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट दोबारा न किए जाएं।
लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर भविष्य में इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना गतिविधि दोबारा होती है तो क्लब का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।
बारटेंडरों की हालत स्थिर
झुलसे हुए दोनों बारटेंडरों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद क्लब में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी।
सिर्फ मनोरंजन के लिए आग (Club Party) से खेलने का यह चलन अब सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता (Club Party) जा रहा है। क्लब, आयोजकों और बारटेंडर्स को ऐसी घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो।