छत्तीसगढ

CM भूपेश का तंज, मेरे बहाने हो रही है भाजपा की पूछ परख

CM Target : लखीमपुर में सरकार का असली चेहरा आया सामने आया, कवर्धा की घटना को दिया गया है तूल

रायपुर, 7 अक्टूबर। कवर्धा मामले पर CM भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कवर्धा की घटना जो छोटी सी घटना थी उसे कुछ लोगों ने बेवजह बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश और शांति का टापू कहा जाता है। यहां सभी दुख सुख में एक साथ शामिल होते हैं। जो लोग इस प्रकार की चीजों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं उस पर कार्रवाई होगी और जल्द ही इन मामलों पर चर्चा की जाएगी।

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पर पलटवार

मैं लखनऊ में गया था और मुझे भी जाने नहीं दिया गया। 3 दिन तक प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करके रखा गया, मिलने भी नहीं दिया गया। यहां उस प्रकार की स्थिति नहीं है। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पहले उत्तर प्रदेश जाकर देखें,क्या स्थिति है वहां। मुख्यमंत्री ने तल्ख अंदाज में कहा कि आप ज्ञापन दे या मिले, कोई रोक नहीं है।यदि कोई शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश होगी तो माफ नहीं किया जाएगा।

सीएम भूपेश का रमन पर तंज

जब-जब मुझे जिम्मेदारी हमारे केंद्रीय नेतृत्व देते हैं तब तक यहां छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी को काफी परेशानी होती है। खुशी की बात है कि मेरे बहाने कम से कम रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के लोगों की पूछ परख हो रही। लखीमपुर की घटना हृदय विदारक है अन्नदाता को रौंदा गया।यह बीजेपी के मानसिक तारों के विचार धाराओं को दर्शाती है बीजेपी का फांसी वादी विचार सामने आया है।

50 लाख मुआवजे पर जवाब

सीएम भूपेश ने कहा कि लखीमपुर मसले को किसी अन्य घटनाओं (CM Target) से नहीं जोड़ सकते। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाए। यहाँ तक कि बीजेपी नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग तक नहीं की। सीएम बघेल ने सिलगेर पर कहा कि हमारे सभी जनप्रतिनिधि गए हुए थे वहां के पीड़ित परिवारों के साथ सरकार की ओर से चर्चा की गई। लेकिन रमन सिंह या धरमलाल कौशिक ने कभी बात नहीं की है। भाजपा केवल जुबानी खर्च करती है। उन्होंने कहा कि हम किसी घटना को कम नही आंक रहे।लेकिन किसानों के साथ जो उनका स्वभाव है उसे भाजपा ने प्रदर्शित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button