CM से मिलकर किसान प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने जताया आभार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस अवसर पर बजट में किसानों को धान खरीदी की अंतर की राशि देने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू करने पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे है, जो किसानों की खुशहाली और उन्नति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में किसानों को अंतर की राशि प्रदाय करने के लिए पांच हजार 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लाल बहादूर चन्द्रवंशी, शोभाराम कश्यप, रामविलास साहू, कल्याण पाण्डेय, चमन बघेल, विमलेश तिवारी, हरिओम सोनी, परमानंद आदिल, संतोष हिरवानी, भूपेन्द्र साहू आदि शामिल थे।