विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब से कुछ ही देर में, दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित

रायपुर, 13 दिसंबर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब से कुछ देर बाद ही शुरू हो जाएगा। सोमवार से शुरू विधानसभा में 5 बैठकें होंगी। सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीटिंग विधायक देवव्रत, जनरल रावत समेत 8 दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
ज्ञात हो कि, खैरागढ के सीटिंग विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर से दो बार विधायक रह चुके युद्धवीर सिंह जूदेव समेत सात दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा। साथ ही हेलीकॉप्टर हादसे के शिकार हुए जनरल रावत समेत अन्य 13 सैन्य अधिकारीयों के प्रति भी शोक संवेदना प्रकट किया जायेगा। जिसके बाद परम्परा के अनुसार पहले दिन श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
आपको बताते चले कि पांच दिन के इस छोटे सत्र में अब तक 755 प्रश्न लगे हैं। राज्य सरकार सदन में अनुपूरक बजट समेत 2 विधेयकों को पारित किया जाएगा। इधर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने अपनी पूरी तैयारी कर लिया है। साथ ही सत्र के दौरान हंगामे के भी आसार हैं।