जगदलपुर, 7 अक्टूबर। CM in Jagdalpur : छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस अब बस्तर के 12 विधानसभाओं में मैराथन बैठक करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सप्तगिरि उल्का 4 दिन बस्तर संभाग का दौरा करेंगे। 9 अक्टूबर से कांग्रेस नेताओं का दौरा निर्धारित है। इस दौरान पार्टी संगठनात्मक तैयारियों को और मजबूत करेगी।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (CM in Jagdalpur) ने बिलासपुर संभाग का दौरा किया था। फिलहाल बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी कब्जा है। ऐसे में पार्टी पर पुराने नतीजों को दोहराने का दबाव होगा।
शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगठन के नेताओं के दौरे को लेकर कहां कि, प्रदेश में सत्ता संभालते ही हमने अगले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। संगठनात्मक तैयारियों को लेकर मोहन मरकाम की अध्यक्षता में बस्तर संभाग का दौरा अन्य नेता (CM in Jagdalpur) करेंगे।