रायपुर, 13 नवम्बर। CM Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आज जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। पहले दिन भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान सीएम ने सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही 11 वर्षीय पूनम से मुलाकात की।
बता दें कि, पूनम में असाधारण प्रतिभा है। उसने अपने पैरों से खूबसूरत पेंटिंग बनाकर सबका दिल जीत लिया है। मुख्यमंत्री भी उसकी कला से प्रभावित हैं। पूनम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, पूनम जैसी बेटियां हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं।
विशेष विद्यालय में प्रवेश की व्यवस्था
जनदर्शन की शुरुआत में जब पूनम अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंची, तो उसकी माता ने बताया कि पूनम बोल नहीं सकती, परंतु अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मकता से अद्भुत चित्र रचती है। पूनम की कहानी सुनकर मुख्यमंत्री साय भावुक हो उठे। उन्होंने स्नेहपूर्वक दुलार किया और कहा, हम आपके साथ हैं, आपको बिटिया के लिए किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूनम की शिक्षा के लिए विशेष विद्यालय में प्रवेश की व्यवस्था की जाए तथा छात्रवृत्ति प्रदान की जाए, ताकि वह अपनी पढ़ाई और कला दोनों को आगे बढ़ा सके।
उपस्थित लोगों ने की सराहना
जनदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर विशेष जरूरत वाले बच्चे को शिक्षा और अवसर का समान अधिकार मिले। उन्होंने यह भी जोड़ा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी बेटियों की हर संभव सहायता करेगी, जो अपनी सीमाओं के बावजूद दुनिया में उम्मीद की नई तस्वीर बना रही हैं।
पैरों से चित्र उकेरने वाली पूनम (CM Jandarshan) अब विशेष विद्यालय में पढ़ाई करेगी और राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना से उसे आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी, मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल ने पूनम और उसके परिवार के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगा दी है।

