0 CM हाउस के बाहर भूपेश बघेल ने लोगों के साथ हरेली का त्यौहार मनाया
रायपुर। हरेली तिहार में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास से बैलगाड़ी पर सवार होकर साक्षरता तिराहा पहुँचे। इस मौके पर उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक सत्यनारायण शर्मा भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ का पहला और बड़ा पर्व हरेली पर प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल ने सरकारी छुट्टी की सौगात देने से इसकी खुशी दुगुनी कर दी। ग्रामीण से लेकर शहरवासियों में हरेली पर्व आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जहां सीएम हाउस से पारंपरिक हरेली जोहर यात्रा निकली गई, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा गांधी उद्यान से संस्कृति विभाग मुक्ताकाशी मंच तक निकाली गई।
आपको बता दें कि हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी, करमा, सुआ, राउत नाचा जैसे नृत्यों का आयोजन किया गया। वही विशेष आकर्षण के लिए छत्तीसगढ़ महतारी के झांकी जीवंत प्रदर्शन जिसमें लोक नर्तक के लगभग 500 कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ गेड़ी, बैलागाड़ी के साथा यात्रा में शामिल रहे।

About The Author

You missed