CM बघेल का महत्वकांक्षी योजना…नाम अनुरूप काम करती श्री धन्वंतरी दवा दुकान…साकार हो रहा है ‘हम सबो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर’ का सपना
बिलासपुर, 29 दिसंबर। राज्य सरकार की श्री धन्वंतरी दवा दुकान के माध्यम से लोगों को जेनेरिक दवा एमआरपी से कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला अव्वल है। अब तक बिलासपुर, तखतपुर और रतनपुर में संचालित पांच दुकानों से एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट प्राप्त कर एक करोड़ 23 लाख 26 हजार रूपए से अधिक की बचत लोगों को हुई है।
श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता की दवा उपलब्ध हो रही है। उपभोक्ताओं को एमआरपी पर 60 से 65 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिल रहा है। शहर अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय के सामने नूतन चौक में संचालित दवा दुकान में 48 लाख 18 हजार 133 स्र्पये की दवा विक्रय की गई। ये दवा एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट पर लोगों को प्राप्त हुई। जिला अस्पताल में संचालित दुकान में पांच लाख पांच हजार 442 रूपए की दवा विक्रय की गई।
सिम्स परिसर में संचालित दुकान में एमआरपी रेट में 65 प्रतिशत छूट के साथ सात लाख 33 हजार 549 रूपए की दवा का विक्रय हुआ। इसी तरह नगर पालिका परिषद तखतपुर में बस स्टैंड परिसर में संचालित सस्ती दवा दुकान में एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ तीन लाख 47 हजार 172 रूपए की बेची गई। इसी तरह एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ नगर पालिका परिषद रतनपुर के बस स्टैंड परिसर में संचालित दवा दुकान में दो लाख 32 हजार 885 रूपए की दवा बेची गई। इसका सबसे अधिक फायदा गरीब तबके के मरीजों को हुआ है।
इन दुकानों की लोकेशन गूगल मैप पर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन दुकानों की लोकेशन गुगल मैप पर स्टोर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इंटरनेट पर इनकी जानकारी उपलब्ध कराने गुगल बिजनेस डायरेक्ट्री में स्टोर की लोकेशन, खुलने व बंद होने का समय तथा एम.आर.पी. में छूट की जानकारी है।
मुख्यमंत्री ने इन मेडिकल स्टोर्स में बिल नहीं मिलने, दवा उपलब्ध नहीं होने, सही समय पर स्टोर नहीं खुलने एवं बंद रहने जैसी शिकायतों के निदान के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने टोल-फ्री नंबर पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का निराकरण 24 घंटे की समय-सीमा में करने कहा है।
साकार हो रहा है ‘हम सबो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर’ का सपना
अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से हम सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करने में सफल हो रहे है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में कई पहल की गई है। शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, दाई दीदी क्लीनिक आदि के माध्यम से जमीनी स्तर तक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसी क्रम में अब आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की रियायती दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी योजना प्रारम्भ की गई है।