प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी की अनुसंशा पर आप पार्टी ने किया सोशल मीडिया विंग का पुनर्गठन

रायपुर, 29 जून। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी की अनुसंशा और प्रदेश प्रभारी गोपल राय के अनुमोदन के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया विंग का पुनर्गठन किया गया है।
सोशल मीडिया के नए संगठन प्रारूप के अनुसार हितेश कुमार प्रदेश अध्यक्ष, इब्राहीम खान प्रदेश सचिव बनाए गए हैं वही मिथिलेश सिंह, प्रितेश साहू, विनय गुप्ता, रजिक कुरैशी चार नए प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग अनुसार बनाए गए हैं।
प्रदेश संगठन के नए ढांचे से सोशल मीडिया टीम पहले से अधिक मजबूत हुई है संगठन के सभी सदस्य सोशल मीडिया के अनुभवी और विगत कई वर्षों से लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं।
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल का कहना है कि सोशल मीडिया की नई टीम का पुनर्गठन किया गया है व टीम के प्रत्येक सदस्य के क्षमताओं और उनके पिछले कार्य के अनुभव के आधार पर किया गया है यह एक ऐसी बेमिसाल टीम है जो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नेतृत्व की कार्ययोजना और सघर्ष को जन जन तक ले जाने का काम करेगी।