रायपुर

Collector Conference : 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी…! CM ने दिए सख्त निर्देश- अनियमितता पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार…निगरानी के लिए प्रभारी सचिवों को भेजे जाएंगे जिलों में

रायपुर, 12 अक्टूबर। Collector Conference : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में चल रही कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 के पहले दिन राज्य सरकार की धान खरीदी व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ होगी, जिसकी पूरी तैयारी समय रहते सुनिश्चित की जाए।

धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस बार धान खरीदी में यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो संबंधित जिले के कलेक्टर को जवाबदेह ठहराया जाएगा। व्यवस्था में पारदर्शिता, सुगमता और किसान हित सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

प्रमुख निर्देश

प्रभारी सचिवों को जिलों में भेजा जाएगा ताकि वे धान खरीदी केंद्रों की निगरानी कर सकें। संवेदनशील खरीदी केंद्रों की गहन निगरानी की व्यवस्था हो। राज्य के सभी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को अलर्ट मोड में लाया जाएगा जिससे चौकसी और निगरानी तेज हो सके। अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए अवैध धान की आवाजाही को रोका जाए।

किसानों के पंजीयन पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसानों के पंजीयन का कार्य समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष तौर पर विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) के किसानों के पंजीयन की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। जिन जिलों में नेटवर्क की समस्या है, वहां विशेष शिविर लगाकर पंजीयन कराया जाए। सभी जिलों में शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

धान खरीदी व्यवस्था में तकनीक का समावेश

राज्य सरकार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से खरीदी प्रक्रिया पर रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगी। इससे खरीदी की निगरानी में पारदर्शिता आएगी और किसी भी गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button