छत्तीसगढ

कृषकों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री प्राप्त हो: कलेक्टर डॉ. भारतीदासन

रायपुर, 30 सितम्बर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर आज कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न कृषि सामग्री विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा कि कृषकों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री प्रदान हो।इसके लिए जिले के सभी विकासखंडों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने निरीक्षण दलों को आकस्मिक जांच के निर्देश दिए।गठित टीम को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक निर्माताओ एवं विक्रेता परिसरों का निरीक्षण कर नमूना शासन द्वारा अधिसूचित गुण नियंत्रण प्रयोगशाला प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।

उपसंचालक कृषि श्री आर के कश्यप ने बताया कि आज विकासखंड धरसीवा में दिव्या ट्रेडर्स और तिरुपति कृषि केंद्र सारागांव, मैसर्स आदित्य एवं हर्ष कृषि केंद्र सिलयारी का निरीक्षण किया गया।इसी तरह विकासखंड आरंग में 5 कीटनाशक विक्रय परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिसमें मेसर्स मीनाक्षी कृषि सेवा केंद्र,मेसर्स किसान बीज भंडार,मेसर्स सोनकर बीज भंडार,मेसर्स संध्या कृषि केन्द्र और मेसर्स सोम कृषि केंद्र मेनरोड समोदा सम्मिलित है।

विकासखंड अभनपुर में मेसर्स श्री साँई कृषि केंद्र और मेसर्स हरियारी बीज भंडार चंपारण,मेसर्स किसान संसार और वर्मा कृषि केंद्र नवापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इसी तरह विकासखंड तिल्दा में में मेसर्स कटरिया कृषि सेवा केंद्र, मेंसर्स नायक कृषि केंद्र,मेसर्स कृषि संजीवनी केंद्र और मेसर्स केसरवानी कृषि सेवा केंद्र तिल्दा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इन दलों द्वारा निरीक्षण के दौरान कीटनाशकों के नमूने विक्रेताओं से लिए गए।विक्रेताओं द्वारा अनुज्ञप्ति को विक्रय परिसर में प्रदर्शित नही करने,मूल्य एवं स्कंध की जानकारी प्रदर्शित नहीं करने,स्टाक का संधारण नहीं करने,नियमित रूप से भंडारण वितरण की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने जैसी अनियमितता पाये जाने पर कीटनाशक अधिनियम 1968 और 1970 के प्रावधानों के तहत संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कृषक क्षेत्रों में कीट व्याधि के प्रकोप होने पर कृषि अधिकारियों के बिना अनुशंसा के रसायनिक दवाइयों का उपयोग ना करें। गलत कीटनाशकों के प्रयोग से कीटों में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाती है।रसायनिक कीटनाशकों का सही समय,सही विधि एवं सही मात्रा में उपयोग करें।किसान बीज कीटनाशक एवं उर्वरक के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा किसान हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800 233 1850 में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button