अंबिकापुर, 25 नवंबर। Cruel Punishmen : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक मासूम बच्चे को अमानवीय तरीके से दंडित किया जाता दिख रहा है।
पेड़ से लटकाकर दी गई सजा
वीडियो में बच्चा केवल अपनी टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका हुआ दिखाई देता है। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर है और वह हवा में असहाय झूलता नजर आता है। यह दृश्य देखने वाले हर किसी को हिला रहा है। बच्चे के चेहरे और शरीर की बेबसी लोगों को अंदर तक झकझोर रही है।
अभिभावकों में रोष
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे को ऐसी क्रूर सजा किस कारण दी गई, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और आम लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह का व्यवहार बच्चे के साथ नहीं किया जा सकता। यह बाल अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
कुछ अभिभावकों ने यह आरोप भी लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और अनुशासन के नाम पर अपनाई जाने वाली गलत मानसिकता के कारण ही ऐसे अमानवीय कृत्य सामने आते हैं।
जिला प्रशासन हरकत में, जांच शुरू
घटना वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम को वीडियो की जांच, इसकी सत्यता, घटना का समय, शामिल लोगों की पहचान सब की पुष्टि का जिम्मा दिया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों पर गलत सज़ाओं का मुद्दा फिर चर्चा में
इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों (Cruel Punishment) में बच्चों को दी जाने वाली अनुचित और क्रूर सजाओं के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े नियम, जागरूकता और स्कूलों में निगरानी बेहद आवश्यक है।फिलहाल वीडियो की जांच जारी है और जिले में तनाव व आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

