Cruelty : अमानवीय घटना…! खेत में घुस आई भैंस…गुस्साए व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर 12 भैंसों के काटे ‘थन’…इलाके में सनसनी

शिवपुरी, 29 सितंबर। Cruelty : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हृदयविदारक और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ मजरा में एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर खेत में घुस आईं 12 भैंसों के थन कुल्हाड़ी से काट दिए। इस क्रूरता से इलाके में आक्रोश फैल गया है।
क्या है मामला?
कृपाल सिंह गुर्जर, निवासी शेरगढ़ मजरा बरखेड़ा ने मायापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी और अन्य गांववासियों की कुल 12 भैंसें गांव के पठार पर चरने गई थीं, जो चरते-चरते पास ही स्थित शिवदयाल लोधी के खेत में घुस गईं। कुछ फसल को नुकसान पहुंचा तो शिवदयाल लोधी ने गुस्से में आकर अपने बेटों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ मिलकर सभी भैंसों को पकड़ा और कुल्हाड़ी से उनके थन काट दिए।
गंभीर रूप से घायल हुईं भैंसें
हमले के बाद सभी भैंसें खून से लथपथ हालत में अपने मालिकों के पास पहुंचीं। यह दृश्य देख परिवारजनों का दिल दहल गया। पहले घायलों का इलाज कराया गया, फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मायापुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में आक्रोश, उठी सख्त कार्रवाई की मांग
यह क्रूरता भरी घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश (Cruelty) का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा की मांग की है। लोगों का कहना है कि बेजुबान जानवरों पर इस तरह की हैवानियत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।