जुर्म

Cyber Crime : केवायसी अपडेट करने का झांसा देकर महिला से ठगे 2.95 लाख

रायपुर, 8 जुलाई। Cyber Crime : बैंक में केवायसी अपडेट करने का झांसा देकर महिला से 2.95 लाख की ठगी कर ली। अविनाश प्राइड कबीरनगर में रहने वाली उमा मित्रा गृहिणी हैं। उन्हें 4 जुलाई को मोबाइल नंबर 87570-87202 से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपके फोन-पे की केवायसी अपडेट नहीं है। इसलिए आपके खाते से 2200 रुपए कट जाएंगे। इस रकम को बचाना है तो ऑनलाइन निर्देशों के अनुसार केवायसी अपडेट कर लें। खाते से रकम कटने के डर से महिला ने उसे हां किया तो उसने कहा कि वह अपने सीनियर के कॉल से कनेक्ट कर रहा है।

इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर 9060185892 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा (Cyber Crime) कि प्रोसेस किया गया है क्या वेरीफाई वाला एसएमएस आया। महिला के इंकार करने पर उसने एटीएम कार्ड को फोन-पे स्कैनर से स्कैन करने के लिए कहा। कार्ड स्कैन करते ही उनके खाते से रकम कटने लगी। पैसे कटने का एसएमएस आने पर उन्होंने फोन करने वाले से शिकायत की तो तकनीकी खराबी बताकर पैसा वापस आ जाने का भरोसा दिला दिया। खाते में पैसे वापस लाने के लिए उसने महिला के मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। जैसे ही यह एप डाउनलोड हुआ दूसरे खाते से भी रकम कटनी शुरू हो गई।

उनके एसबीआई खाते से 1 लाख और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के (Cyber Crime) खाते से 1.95 लाख कट गए। उन्होंने इसकी एफआईआर कबीरनगर थाने में दर्ज कराई है। महिला ने खाते की बाकी रकम अपने पिता के खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन वो रकम भी उनके खाते में नहीं पहुंची। पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया और जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है उसकी जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button