DA Hike: Good news… Dearness Allowance… DA of central employees may increase before Holi… See new figureDA Hike: Good news… Dearness Allowance… DA of central employees may increase before Holi… See new figure

नई दिल्ली, 03 फरवरी। DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। वेतन भत्ते से जुड़े आंकड़ों के जारी होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। माना जा रहा है कि ये वृद्धि होली से पहले मार्च में डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगा।

बता दें कि अभी तक के केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत DA मिलता है। अगर महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाया जाता है तो डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। जिसका लाभ कर्मचारियों को उनकी सैलरी में देखने को मिलेगा।मालूम हो कि जुलाई 2022 में महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की गई थी। इसी के साथ महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो गया था।

लेबर मिनिस्ट्री ने ऑल इंडिया CPI-IW का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि 88 इंडस्ट्रियल सेंटर के 317 बाजारों से लिए गए रिटेल महंगाई के प्राइस के आधार पर दिसंबर इंटेक्स का नंबर जारी किया गया है। एक महीने के परसेंटेज के आधार पर आंकड़े  0.15% फीसदी की कमी आई है। वहीं, अगर सालाना आधार पर इसी महीने की बात करें तो गिरावट 0.24 फीसदी की रही है।

ज्ञात हो कि महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। प्रत्येक साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से यह प्रभावी होता है। जिसका लाभ केंद्र सरकार के लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होता है।

About The Author