छत्तीसगढ

DA Hike Order : छत्तीसगढ़ IAS-IPS अफसरों को 58% DA…! राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों में नाराजगी…आदेश कॉपी यहां देखें

रायपुर, 05 नवंबर। DA Hike Order : छत्तीसगढ़ में राज्य सेवा में तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों ने केंद्र के बराबर महंगाई भत्ते (DA) की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। वहीं, सरकार ने IAS और IPS अफसरों को जुलाई 2025 से 3% बढ़ोतरी सहित 58% DA देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश जारी

अवर सचिव साप्रवि मनोज जयसवार ने 29 अक्टूबर को आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, 1 जुलाई 2025 से इन अफसरों को 58% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका भुगतान केंद्रीय वित्त विभाग द्वारा बताई गई रीति से नगद किया जाएगा।

राज्य कर्मचारियों की स्थिति

इस समय राज्य के कर्मियों और पेंशनरों को 55% DA/DR ही दिया जा रहा है। केंद्र की घोषणा के बाद से वे भी 3% अतिरिक्त भुगतान की मांग कर रहे हैं। सरकार और कर्मचारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत का दौर जारी है, लेकिन अभी तक किसी निर्णय की सूचना नहीं मिली है।

इस कदम से IAS और IPS अफसरों के भत्ते बढ़ने के बाद राज्य कर्मचारी वर्ग में नाराजगी और आंदोलन तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button