रीवा, 10 नवंबर। Death in a Road Accident : रीवा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। तेंदुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य, रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत शामिल हैं। चौथे मृतक की पहचान कमलेश सिंह के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कलेक्टर ने की 50-50 हजार की सहायता की घोषणा
हादसे की जानकारी मिलते ही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने डॉक्टरों को घायलों के समुचित और त्वरित उपचार के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की ओर जा रही थी और तेंदुआ गांव के पास पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह भीषण हादसा (Death in a Road Accident) हुआ।

