District President Appointed: Raipur Breaking News! Major changes in Chhattisgarh Youth Congress... New District Presidents appointed in 11 districts... Who has been appointed where... See the list here.District President Appointed

रायपुर, 19 नवंबर। District President Appointed : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने संगठन को नई ऊर्जा देने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश नेतृत्व ने बुधवार को इसकी आधिकारिक सूची जारी की।

किसे कहा नियुक्त किया गया?

  • कांकेर – राजेंद्र राजू दुबे
  • बस्तर रूरल – अभिषेक डेविड, महेंद्र नायक
  • जगदलपुर शहर – नीलकेत राज झा
  • सुकमा – आर्यन चौहान
  • बेमेतरा – प्रांजल तिवारी
  • भिलाई नगर – इमाम खान
  • बिलासपुर रूरल – सुनील पटेल
  • जांजगीर–चांपा – पंकज शुक्ला
  • शक्ति – प्रताप चंद्र
  • रायगढ़ रूरल – उस्मान बैग
  • सारंगढ़–बिलाईगढ़ – शुभम बाजपेई

राजनीतिक नजरिए से अहम कदम

युवा कांग्रेस के इस नए गठन को प्रदेश में आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए चेहरों के आने से युवा संगठन में नई ऊर्जा और सक्रियता की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि ये बदलाव युवाओं को नेतृत्व के अधिक अवसर प्रदान करेंगे और ग्राउंड लेवल पर संगठन को और मज़बूत बनाएंगे।

About The Author

You missed