नई दिल्ली, 27 नवंबर। Dream Girl : धर्मेंद्र का 24 नवंबर को अंतिम संस्कार किया गया था। हेमा ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी यादगार तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में पति के लिए अपने भावनाओं और प्यार का इमोशनल इज़हार किया।
हेमा ने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे- पति, साथी, दोस्त और सबसे बड़े सहारा। उनके शब्दों में साफ झलकता है कि धर्मेंद्र की कमी अब हर पल महसूस होगी। हेमा का यह पोस्ट सिर्फ यादों का साझा करना नहीं बल्कि उस गहरे संबंध और प्यार का प्रतीक भी है, जो दशकों तक इस जोड़ी ने बॉलीवुड और अपनी जिंदगी में निभाया।
धर्मेंद्र ने अपने अद्भुत अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व (Dream Girl) से न केवल बॉलीवुड बल्कि आम जनता के दिलों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनके जाने से बॉलीवुड सिर्फ एक सितारे को खोया नहीं, बल्कि एक युग और प्यार की मिसाल को भी खो दिया।

