Durga Puja : डोनाल्ड ट्रंप को बनाया ‘असुर’…! दुर्गा पूजा समिति ने रचा इतिहास…देखने उमड़ पड़ी भीड़…ट्रंप को असुर के रूप में क्यों…? यहां सुनिए समिति के सदस्यों ने क्या कहा

बहरामपुर, 27 सितंबर। Durga Puja : मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर स्थित खागरा श्मशान घाट दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष अपने 59वें दुर्गोत्सव में एक अनोखी और चर्चित थीम को अपनाते हुए देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं। इस वर्ष की पूजा में दुर्गा के असुर (राक्षस) के रूप में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।

इस अनूठी थीम को मूर्त रूप दिया है विख्यात कलाकार असीम पाल ने, जिन्होंने बारीकी से ट्रंप के हावभाव और चेहरों की अभिव्यक्तियों को असुर के रूप में गढ़ा है।
ट्रंप को असुर के रूप में क्यों?
पूजा समिति के आयोजकों ने बताया कि यह थीम अमेरिका और भारत के बीच के कूटनीतिक संबंधों और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए कथित विश्वासघात को रेखांकित करती है। समिति के सदस्य प्रतीक ने बताया, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को मित्र माना, परंतु ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाकर भारत और मोदी जी के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने भारत की पीठ में छुरा घोंपा, इसलिए हमने उन्हें असुर के रूप में दर्शाया।
इस मूर्ति के माध्यम से आयोजकों ने भारत-अमेरिका संबंधों में हुई नीति-स्तरीय दरारों और ट्रंप की व्यापारिक नीतियों से भारत को हुई क्षति की ओर ध्यान खींचा है।

जनता से मिल रही भारी प्रतिक्रिया
बहरामपुर नगर पालिका के मेयर नरु गोपाल मुखर्जी ने जब पूजा मंडप का उद्घाटन किया, उस समय वहां भारी भीड़ उमड़ी। उद्घाटन के दिन आसपास के इलाकों से हजारों लोग इस अद्वितीय मूर्ति और थीम को देखने पहुंचे।
प्रतीक ने आगे बताया, हमारे पड़ोस और आसपास के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें यह प्रस्तुति प्रभावशाली लगी, और हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
ट्रंप पहले भी रहे हैं भारत में चर्चा का विषय
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप भारत में इस तरह से सुर्खियों में रहे हों। वर्ष 2018 में तेलंगाना के एक किसान बुस्सा कृष्णा ने ट्रंप के लिए मंदिर बनवाया था, जहां उन्होंने 6 फीट ऊंची मूर्ति लगाकर रोजाना पूजा-अर्चना की। उस समय कृष्णा ने ट्रंप को भारत-अमेरिका संबंधों का रक्षक माना था।
कलात्मकता और राजनीतिक व्यंग्य का संगम
खागरा श्मशान घाट दुर्गा पूजा समिति की यह प्रस्तुति न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि राजनीतिक व्यंग्य और सामाजिक संदेश का माध्यम भी बन गई है। यह दर्शाता है कि कैसे भारतीय परंपराएं वर्तमान वैश्विक घटनाओं और राजनीति को भी समाहित करके सांस्कृतिक मंच पर लाती हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की असुर के रूप में प्रस्तुति न सिर्फ एक कलात्मक प्रयोग है, बल्कि भारत के आम जनमानस की विदेश नीति को लेकर संवेदनशीलता और चेतना का प्रतीक भी बन चुकी है। यह दुर्गापूजा बंगाल की संस्कृति में सामयिक चेतना और कलात्मक अभिव्यक्ति के अद्वितीय मेल का उदाहरण है।
