Durga Visarjan: After MP, now a major accident in Agra... 11 people drowned during Durga idol immersion... 3 dead... 1 critical, search continues for 7Durga Visarjan

आगरा, 03 अक्टूबर। Durga Visarjan : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र की डूंगरवाला उंटगन नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे 11 युवक डूब गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 4 युवकों को नदी से बाहर निकाला गया। इन्हें तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

7 युवक अब भी लापता

हादसे के बाद 7 युवक अब भी लापता हैं। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। परिजन और ग्रामीण मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते रहे, घाट पर महिलाएं हाथ जोड़कर अपने परिजनों की सलामती की दुआ मांगती रहीं।

थानेदार ने खुद लगाई नदी में छलांग

खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए खुद वर्दी उतारकर नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने सबसे पहले भोला नाम के युवक को बाहर निकाला, जिसकी हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

स्थिति पर नजर

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गोताखोरों और पुलिस (Durga Visarjan) की टीम लगातार लापता युवकों की तलाश में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

About The Author

You missed