Dussehra Celebration : दशहरा उत्सव से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना…! नशे में धुत युवक और युवती ने रावण दहन से पहले जला दिया रावण का पुतला…यहां देखें Video

भोपाल, 02 अक्टूबर। Dussehra Celebration : भोपाल के बाग मुगालिया इलाके से दशहरा उत्सव से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां आयोजित होने वाले अटल दशहरा उत्सव के अंतर्गत शाम को रावण दहन का कार्यक्रम होना था, लेकिन इससे पहले ही कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने सुबह के वक्त रावण के पुतले में आग लगा दी, जिससे पूरे आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंची।
नशे में चूर युवक और युवती की करतूत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 6 बजे की है जब एक नई लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की कार मैदान में पहुंची। कार में तीन युवक और एक युवती सवार थे। उनमें से एक युवक तेजी से बाहर निकला और रावण के पुतले में आग लगा दी। इसके तुरंत बाद सभी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि कोई कुछ कर ही नहीं पाया।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही अटल दशहरा उत्सव समिति ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। समिति सदस्य आदित्य दुबे ने बताया कि, आज शाम को रावण दहन के लिए भव्य आयोजन था, बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले थे, लेकिन इस हरकत ने पूरे कार्यक्रम को प्रभावित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए समिति ने मिसरोद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए (Dussehra Celebration) हैं। गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और लाल रंग की कार की तलाश शुरू कर दी है।सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।