छत्तीसगढ
महिला आयोग में प्रकरणों की सुनवाई 14 व 15 अक्टूबर को होगी

रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओ के उत्पीड़न से संबंधित रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई आगामी 14 व 15 अक्टूबर को की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा राज्य महिला आयोग की सभाकक्ष में सुनवाई सुबह 11 बजे से की जाएगी। इस दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। बताया गया है कि अगर महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्या अथवा शिकायत हो तो उक्त तिथि को अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें तत्संबंध में अवगत कराया जा सकता है।