गुजरात, 3 मई। Education News : बीते समय से कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर कक्षाओं में पढ़ाई ऑनलाइन रूप में हुई थी। वहीं, अब महामारी का असर कम होने के बाद स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे छात्रों और परिजनों के मन में परीक्षा को लेकर आशंका बनी हुई थी। हालांकि, गुजरात के शिक्षा मंत्री ने आज सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है। उन्होंने घोषणा कर बताया कि राज्य में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
फाइनल परीक्षा (Education News) में मिले अंकों की अब अहमियत नहीं होगी। यह फैसला बीते साल कोरोना महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा को हुए नुकसान के कारण लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने छात्रों को प्रमोट करने की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की। वघानी ने ट्विटर पर औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को सामूहिक रूप से अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के बावजूद अगली कक्षा प्रमोट किया जाएगा।
गुजरात सरकार (Education News) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सरकार ने बड़ी संख्या में छात्रों के हित में यह फैसला लिया है। वार्षिक परीक्षा होने के बावजूद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्रों को सामूहिक रूप से अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया गया है। छात्रों को वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के बावजूद अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।