Education News: A new era of education begins in Chhattisgarh! A new Kendriya Vidyalaya will open in Arang, Raipur... CM Sai expresses gratitude to the PM and Education MinisterEducation News

रायपुर, 05 अक्टूबर। Education News : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह निर्णय प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा। आरंग क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह विद्यालय एक वरदान साबित होगा और आसपास के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की नई चेतना का संचार करेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने, स्कूलों की अधोसंरचना को मजबूत करने और सभी विद्यार्थियों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का एक नया युग प्रारंभ हो रहा है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1974801982087897098

About The Author

You missed