Education News Breaking: Chhattisgarh Board Exam 2026 timetable released! Exams will begin on this date...see details hereEducation News Breaking

रायपुर, 21 नवंबर। Education News Breaking : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने सत्र 2025–26 के लिए 10वीं, 12वीं एवं डीपीएड परीक्षाओं का वार्षिक टाइम-टेबल जारी कर दिया है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार

10वीं बोर्ड परीक्षा

  • शुरुआत: 21 फरवरी 2026
  • समाप्ति: 13 मार्च 2026

12वीं बोर्ड परीक्षा

  • शुरुआत: 20 फरवरी 2026
  • समाप्ति: 18 मार्च 2026

डीपीएड परीक्षा

  • प्रथम वर्ष: 20 फरवरी 2026 से
  • द्वितीय वर्ष: 21 फरवरी 2026 से

6 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे

CGBSE सचिव पुष्पा साहू के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर करीब 6 लाख विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मंडल द्वारा निर्धारित यह समय-सारिणी छात्रों, अभिभावकों और विद्यालयों की तैयारी के लिए समय रहते जारी की गई है। माशिमं जल्द ही विस्तृत विषयवार कार्यक्रम भी जारी करेगा।

एग्जाम सेंटर में समय की सख्ती

  • छात्रों को निर्धारित समय 9 बजे से पहले सेंटर में पहुंचना होगा।
  • 9 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • उत्तर पुस्तिका और प्रश्नपत्र वितरण का समय तय किया जाएगा ताकि परीक्षा सुचारू रहे।

About The Author

You missed