The Education Secretary's mantra for maintaining 10% growth in board exams... Emphasis on quality education and high moralsBoard Exam

रायपुर, 18 नवम्बर। Board Exam : स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षक उत्कृष्ट आचरण और उच्च नैतिकता का उदाहरण प्रस्तुत करें। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही या अनैतिक गतिविधियों में शामिल शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

बोर्ड परीक्षा परिणाम में 10% वृद्धि बनाए रखने के निर्देश

बलौदाबाजार जिले के प्रवास के दौरान जिला ऑडिटोरियम में आयोजित प्राचार्यों की बैठक में उन्होंने बोर्ड परीक्षा तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। परदेशी ने पिछले वर्ष प्राप्त हुए 10 प्रतिशत परिणाम सुधार को इस वर्ष भी बनाए रखने हेतु सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम के लिए छात्रों को, पिछले प्रश्न पत्रों और प्रश्न बैंक से नियमित रूप से उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराई जाए।

मध्याह्न भोजन और अपार आईडी की कड़ी मॉनिटरिंग

सचिव ने अपार आईडी की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सभी छात्रों की आईडी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करने को कहा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, सहायक संचालक तथा जिले के प्राचार्य बड़ी संख्या (Board Exam) में उपस्थित थे।

About The Author