छत्तीसगढ

U.V. PURE चंद मिनटों में करेगा कई सामानों को सेनिटाइज…देखिए क्या है इसकी खासियत…

रायपुर, 6 जून। आज कोरोना महामारी दौर में यू.व्ही. प्योर डिसइन्फेक्शन बाॅक्स का लोकार्पण सही मायनों में एक सार्थक पहल है। यह बाॅक्स कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बेहद उपयोगी साबित होगा। दरअसल, यह उपकरण चंद मिनटों में कई ऐसे रोजमर्रा की चीजों को सेनिटाइजर कर देती है, जिसका इस्तेमाल हम रोज करते तो है। आज प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आशीष हरलालका, गौरव अग्रवाल और गिरीश मिरानी ने इस उपकरण की उपयोगिता व बारिकियों की जानकारी दी।

मोबाईल-लेपटॉप को करता है सेनिटाइजर

आज कोरोना का डर हरेक के मन में है, खास तौर पर उन्हें जो रोजाना बाहर या ऑफिस वर्क के लिए घर से निकलते है। ऐसे में जब वे घर पहुंचते है तो अपने साथ रखे हर समान को सेनिटाइजर तो कर लेते है, लेकिन लेपटॉप व मोबाइल जैसे चीजों की सेनिटाइजर नहीं कर पाता। गौरव ने बताया कि इस उपकरण में किराना सामान, मास्क, चिकित्सकीय उपकरण, पीपीई किट, मोबाईल फोन, लेपटाप, लेपटाप बैग, करन्सी नोट जैसी हर छोटी-बड़ी चीजों को रखकर उसे वायरस व किटाणुरहित कर सकते हैं।

चंद मिनटों में करेगा हर समान को सेनिटाइज

यू.व्ही. प्योर पैराबैगनी किरणों के माध्यम से इसके अंदर रखी गई वस्तुओं को डिसइन्फेंट करता है। वस्तु विशेष के मुताबिक यह उपकरण सारी चीजों को महज 3 से 10 मिनट के अंदर सेनिटाइजर कर देता है। उन्होंने इस उपकरण को सार्वजनिक स्थानों, बड़े शापिंग माल, शो-रूम तथा अन्य निजी कार्यालयों और संस्थानों के लिए उपयोगी बताया। हालांकि गौरव ने कहा कि कल लोकार्पण के बाद निजी संस्थानों से 700 ऑर्डर मिल चुका है।

CM भी कर चुके है तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल अपने रायपुर निवास कार्यालय में डिसइन्फेक्शन उपकरण बाॅक्स का लोकार्पण किया। उन्होंने यू.व्ही. प्योर उपकरण की तारीफ करते हुए अपने विभाग के लिए 3 पीस का ऑर्डर भी कर दिया। साथ ही स्वस्थ्य विभाग में भी इसकी उपयोगिता पर आगे चर्चा करने की बात कही।

वैज्ञानिक आधार पर किया गया डिजाईन

आशीष हरलालका व गिरीश मिरानी ने यू.व्ही. प्योर बाॅक्स के बारे में बताया कि, यह उपकरण वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर डिजाईन किया गया है। इस उत्पाद की एक विशेषता यह है कि 360 अंश पर सेट करके उसे डिजाईन किया। उपकरण की हिट यह सुनिश्चित करता है कि अंदर रखी वस्तु को चारों ओर से डिसइंफेक्ट करता है और सभी वस्तुओं को संक्रमित होने से रोक देता है। बाज़ार में इसकी MRP करीब 21 हजार के आसपास रखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button