Former MLA Sundarani advised the leaders of the Revolutionary Army... saying, "Don't hurt Chhattisgarh's identity with inflammatory statements... Listen to the video here."Former MLA

रायपुर, 10 नवंबर। EX MLA : भाजपा नेता और समाजसेवी श्रीचंद सुंदरानी ने हाल ही में क्रांति सेना के प्रमुखों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ भटके हुए लोगों द्वारा हमारे इष्टदेव के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है, परंतु उसका जवाब संवेदनशीलता और मर्यादा के साथ देना चाहिए।

श्री सुंदरानी ने कहा कि, कुछ मुट्ठीभर भटके हुए लोगों ने हमारे इष्टदेव के बारे में जो गलत टिप्पणी की है, जो घृणित कार्य है। इस प्रकार के बयान किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं हैं। हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ हमेशा से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है। हमारे प्रदेश की पहचान एक शांत प्रदेश के रूप में है, और यही कारण है कि 25 साल बाद राज्य में विकास की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रही है। हमें इसे बनाए रखना है और किसी भी विवाद को हिंसा या उग्रता से नहीं, बल्कि संवाद से सुलझाना चाहिए।

About The Author