अंबिकापुर, 08 नवंबर। Expelled Ex MLA : कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से 5 से 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। बृहस्पति सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिला कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
पूर्व विधायक के इस बयान के बाद सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बृहस्पति सिंह का बयान पार्टी की छवि धूमिल करने वाला है।
वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोप
वायरल वीडियो में बृहस्पति सिंह का कहना है कि राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए प्रत्येक राज्य में अन्य राज्यों के पर्यवेक्षक भेजने और कार्यकर्ताओं से राय लेने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, प्रदेश में बलरामपुर, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर और जशपुर जिलों से शिकायतें मिल रही हैं कि जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों को फोन कॉल आ रहे हैं।
बृहस्पति सिंह के अनुसार, कॉल करने वाले खुद को जरिता लैतफलांग का पीए बताते हैं और दावा करते हैं कि “जरिता जी बात करेंगी।”
इसके बाद एक महिला की आवाज में कहा जाता है, 5 से 7 लाख रुपये दो, जिलाध्यक्ष बना देंगे।
पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा पर भी लगाए आरोप
पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने विधानसभा टिकट वितरण के दौरान कई प्रत्याशियों से पैसे वसूले थे।
जिलाध्यक्षों की सूची जल्द जारी होने की संभावना
गौरतलब है कि कांग्रेस में इन दिनों जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया (Expelled Ex-MLA) चल रही है। सभी जिलों में चयन के लिए दावेदारी और सिफारिशों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और सूची जल्द जारी होने की संभावना है।

