राजनीती

FB Post Controversy : चौंकाने वाली घटना…! कांग्रेस नेता को BJP कार्यकर्ताओं ने बीच बाजार में पहनाई साड़ी…सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल…यहां देखें

कल्याण/महाराष्ट्र, 24 सितंबर। FB Post Controversy : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से कांग्रेस नेता मामा पगारे को सरेआम बाज़ार में घेरकर जबरदस्ती साड़ी पहनाई और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

विवाद की वजह

घटना की जड़ एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बताई जा रही है। आरोप है कि 72 वर्षीय मामा पगारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक विवादित तस्वीर जिसमें पीएम साड़ी पहने दिखाई दे रहे थे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर री-पोस्ट किया था। इससे नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदला लेने की नीयत से यह कदम उठाया।

मामा पगारे का आरोप

मीडिया से बात करते हुए मामा पगारे ने कहा, मैं अस्पताल से लौट रहा था, तभी करीब 10-12 लोगों ने मुझे घेर लिया। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तुम्हारी औकात कैसे हुई पीएम मोदी के बारे में बोलने की?’ फिर उन्होंने मुझे जबरदस्ती साड़ी पहनाई और मुझे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

पगारे ने बताया कि उन्होंने केवल एक फेसबुक पोस्ट को री-पोस्ट किया था, जिसे खुद उन्होंने नहीं बनाया। वे इस पूरी घटना से सदमे में हैं और इसे न सिर्फ उनका बल्कि पूरे समाज का अपमान बता रहे हैं।

क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी

कांग्रेस नेता मामा पगारे ने ऐलान किया है कि वे इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पगारे ने कहा, यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ है, यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।

राजनीतिक माहौल गरम

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान पहले से ही उबाल पर है। कांग्रेस ने इस हरकत को राजनीतिक बदले की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन बताया है।

बहरहाल, प्रशासन या पुलिस की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान (FB Post Controversy) सामने नहीं आया है, लेकिन घटना की वायरल वीडियो को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button