Female Influencers: A PCR van constable told the influencer, "You don't look that old!" Serious allegations were also leveled against the SHO. Police swung into action after the video went viral. Listen here.Female Influencers

गुरुग्राम, 27 सितंबर। Female Influencers : महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है, जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी ड्यूटी की सीमाएं लांघते हुए एक महिला एन्फ्लुएंसर की निजी जानकारी निकालकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती का प्रस्ताव भेज दिया। घटना के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर FIR दर्ज कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

गुरुग्राम सेक्टर-45 स्थित आरडी सीटी कॉलोनी में रहने वाली महिला एन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने 23 सितंबर को साइबर थाना ईस्ट में शिकायत दर्ज करवाई। शिवांगी ने बताया कि 21 सितंबर की रात, जब वह घर लौट रही थीं, तो एक PCR वैन ने उनका पीछा किया। घर पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद, उन्हें ‘सिमरन चोपड़ा’ नाम की फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर मैसेज आया, जिसमें लिखा कि- मैम आप वहीं हो न जो 15 मिनट पहले आरडी कॉलोनी में आई हो?

कॉन्स्टेबल ने गाड़ी नंबर से निकाली जानकारी

शिकायत में शिवांगी ने बताया कि जब उन्होंने उस व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी, तो उसने जवाब दिया, पुलिस की नजर बहुत तेज होती है। साथ ही कॉन्स्टेबल ने यह भी लिखा कि, आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती।

कॉन्स्टेबल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने PCR वैन से उनकी गाड़ी का नंबर देखा और उस आधार पर उनका पता और इंस्टाग्राम आईडी निकाली। पर्सनैलिटी देखकर वह ‘फिदा’ हो गया और दोस्ती करना चाहता था।

SHO पर भी गंभीर आरोप

शिवांगी का आरोप है कि जब उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की, तो थाने में ही आरोपी कॉन्स्टेबल को भी बुलाया गया।
SHO ने मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने की कोशिश की। इससे नाराज होकर शिवांगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना का खुलासा किया।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

शिवांगी ने वीडियो में सवाल उठाते हुए कहा, सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए PCR वैन तैनात की है। लेकिन जब वही पुलिसकर्मी हमारी मूवमेंट्स ट्रैक कर हमारी पर्सनल डिटेल निकाल लें, तो महिलाएं कहां सुरक्षित हैं?

उनकी वीडियो तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने 24 सितंबर को आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।

गुरुग्राम पुलिस की ओर से बताया गया है कि, मामले को गंभीरता से लिया गया है। कॉन्स्टेबल को ड्यूटी के दुरुपयोग और महिला को परेशान करने के आरोप में निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और गोपनीयता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

इस घटना ने न केवल हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली (Female Influencers) पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि डेटा प्राइवेसी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सिस्टम में अब भी गंभीर खामियां हैं।

https://www.instagram.com/reel/DO8G_lZko4Z/?utm_source=ig_web_copy_link

About The Author

You missed