राजनीती

Flood Victims : बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंचे BJP सांसद और विधायक पर हमला…! खून से लथपथ MLA…चेहरे पर आईं गंभीर चोटें…गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त

उत्तर बंगाल, 06 अक्टूबर। Flood Victims : बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित उत्तर बंगाल के नागराकाटा इलाके में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया, जब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

पथराव से घायल हुए सांसद और विधायक

जानकारी के अनुसार, जब भाजपा नेता बाढ़ राहत सामग्री और हालात का जायजा लेने पहुंचे, उसी दौरान नाराज़ भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं विधायक शंकर घोष के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पथराव में उनकी गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

TMC पर सुनियोजित साजिश का आरोप

घटना के तुरंत बाद भाजपा नेताओं ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से राजनीतिक साजिश थी, ताकि विपक्ष को जनता से मिलने और उनकी समस्याओं को उठाने से रोका जा सके।

स्थानीय लोगों की नाराज़गी भी सामने आई

हालांकि दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने यह हमला बाढ़ के बाद सरकार और प्रशासन की राहत में लापरवाही के चलते उपजे गुस्से का नतीजा बताया है। लोगों का कहना है कि बाढ़ के बाद सही समय पर न तो राहत पहुंची, न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया, जिससे इलाके में काफी आक्रोश है।

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उत्तर बंगाल में भारी बारिश से हालात गंभीर

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। नागराकाटा, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे इलाकों में हालत बेहद खराब हैं। राहत कार्य जारी हैं लेकिन कई जगहों पर स्थानीय लोग प्रशासनिक उदासीनता से नाराज़ नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button