Godavari Plant Accident: Six workers tragically died in the Godavari Plant accident! MLA Anuj Sharma visited the hospital to meet the injured.Godavari Plant Accident

रायपुर, 26 सितंबर। Godavari Plant Accident : धरसींवा के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदावरी प्लांट में हुए भीषण हादसे में 6 मजदूरों की मौत और कई घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

इस दौरान MLA अनुज शर्मा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।

प्रशासन राहत कार्यों में जुटा

जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगा हुआ है। घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा गया, मैं मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें यह अपार दुःख सहने की शक्ति दे।

About The Author

You missed