छत्तीसगढराज्य

CM Mitan Yojana : आम नागरिकों को मिल रही घर पहुंच सुविधा, 1700 से अधिक प्रमाण पत्र घर पहुंचाए गए

रायपुर, 24 जून। CM Mitan Yojana : आम नागरिकों को कई प्रकार के जरूरी दस्तावेज अब आसान तरीके से घर में ही उपलब्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 1700 से अधिक प्रमाण पत्र लोगों को घर पहुंचाकर दिए गए हैं। इस योजना में प्रथम चरण में जन्म प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसी 13 प्रकार के जरूरी दस्तावेज घर पहुंचाकर दिए जा रहे हैं। यह योजना राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्रों में संचालित की जा रही है।

नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज (CM Mitan Yojana) बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई। ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ द्वारा प्रमाणपत्र, लाइसेंस बनाने हेतु टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित किया जा रहा है, जिसमे नागरिकों द्वारा सम्बंधित शासकीय सेवा प्राप्त करने दस्तावेज संबंधी जानकारी प्रदान करता है।

’मुख्यमंत्री मितान योजना’ आमनागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना है, जिसकी सुव्यवस्थित संचालन के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मानिटरिंग लगातार की जा रही है। इसमें 13 विभिन्न सेवाएं को आमनागरिको के घर पर पहुंचा कर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत आमनागरिको को अब बार-बार विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

इससे आवेदकों के धन तथा (CM Mitan Yojana) समय दोनों की ही बचत हो रही है। मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत एक माह में 11000 से अधिक नागरिकों ने कॉल कर सेवा संबंधी जानकारी प्राप्त की और लगभग 4500 से अधिक नागरिकों ने प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सफलतापूर्वक अपने आवदेन दर्ज कराए जिनमें 1700 से ज्यादा विभिन्न प्रमाण पत्र मितानों द्वारा आवेदकों के घर पर उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button